Structure: Subject + had + Third Form Of Verb + Object

Use of Past Perfect Tense - पूर्ण भुत काल के उपयोग

Rule 1: यदि भूतकाल मे दो कार्य हुए हो जिनमे प्रथम कार्य पहले समाप्त हो गया हो तथा दूसरा कार्य बाद मे समाप्त हुआ हो तो प्रथम समाप्त हुए कार्य को previous action कहते है तथा इसके साथ Past Perfect Tense का प्रयोग होता है और दूसरे बाद मे समाप्त होने वाले कार्य को subsequent action कहते है तथा इसके साथ Simple Past Tense का प्रयोग होता है.

  1. The crops had destroyed before it rained.
    वर्षा होने से पहले फसल नष्ट हो चुके थे.
  2. The bell had rung before I reached the school.
    मेरे स्कूल पहुचने से पहले घंटी बज चुकी थी.
  3. She had left her office when he came.
    वह अपना कार्यालय छोड़ चुकी थी, जब वह आया.
  4. I came after he had gone.
    उसके जाने के बाद मैं आया.

Rule 2: Past Perfect Tense का प्रयोग I Wish, we wish, he wishes, she wishes, they wish, as if, as thought etc. के बाद काल्पनिक तथ्यों का वर्णन करने के लिए होता है.

  1. She wishes she had been born in 1948.
  2. She talks to me as if she had come from the film industry.

Rule 3: ऐसे वाक्य जिनके दो भाग स्पष्टतः नहीं दिखते. दूसरा कार्य understood रहता है. ऐसा प्रतीत होता है, की अभीष्ट कार्य दूसरे कार्य के बहुत पहले Finished हो चूका था. अभीष्ट कार्य को अभिव्यक्त करने के लिए Past Perfect Tense का प्रयोग होता है.

  1. Vinay had never gone to Delhi before.
    विनय इससे पहले दिल्ली नहीं गया था.
  2. Mukesh had reached his house much earlier.
    मुकेश बहुत पहले अपने घर पहुँच चुका था.
  3. She had already cooked food.
    वह पहले ही खाना बना चुकी थी.

Rule 4: यदि Past मे किसी कार्य के होने की उम्मीद की गई, पर पूरा न हुआ को अभिव्यक्त करने के लिए सामान्यतः Verb hope, expect, think, means intend, suppose, want का प्रयोग होता है, तथा इस स्थिति मे इन सारे Verb का प्रयोग Past Perfect Tense मे होता है.

  1. I had hoped that he would come to see my daughter.
  2. He had wanted to see me but unfortunately he fell ill.